कोरोना काल में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष खबर है। बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है, इसका असर ट्रेन के परिचालन पड़ दिखने लगा है। ट्रेन में यात्रियों की गिरावट को देखते हुए रेलवे ने 29 अप्रैल से 46 बिहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने 23 जोड़ी मेमू, डेमू, इंटरसिटी समेत अन्य ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया है।
अगले आदेश तक ये ट्रेन रद्द
कोरोना महामारी जिस रफ्तार से लोगों को अपने गिरफ्त में ले रही हैं, उससे बहुत कम यात्री ही ट्रेन में सफर कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इसमें यात्रियों को संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। जिसको लेकर इन सभी पैसेंजर ट्रेनों को 29 अप्रैल के बाद नहीं चलाया जाएगा। मालूम हो कि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने पूर्ण रूप से ट्रेन परिचालन को बंद कर दिया था। वहीं इस बार ट्रेन का परिचालन होने पर कुछ राज्यों ने आपत्ति जताई है। ऐसे में रेलवे द्वारा इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला सराहनीय है।
रद्द की गई ट्रेनें
जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, उसकी सूची इस प्रकार है-
1. 05219/20 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन,
2. 05591/92 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल,
3. 05279/80 दरभंगा-झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल,
4. 05265/66 दरभंगा-पाटलिपुत्र-दरभंगा,
5. 05209/10 रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर,
6. 05253/54 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन,
7. 05215/16 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर,
8. 05257/58 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,
9. 05259/60 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर,
10. 05256/55 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर,
11. 05519/20 वैशाली-सोनपुर-वैशाली डेमू ट्रेन,
12. 03217/18 बरौनी-दानापुर-बरौनी मेमू,
13. 03283/84 पटना-बरौनी-पटना पाटलिपुत्र,
14. 03233/34 राजगीर-दानापुर-राजगीर इंटरसिटी स्पेशल,
15. 03243/44 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल,
16. 03208/07 पंडित दीनदयाल ऊ जं-बक्सर-पं दीनदयाल उपाध्याय जं. मेमू पैसेंजर स्पेशल,
17. 03204/03 पटना-पं दीनदयाल उपाध्याय जं-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन,
18. 03356/55 गया-किऊल-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल,
19. 03645/46 दिलदारनगर-तारीघाट-दिलदारनगर,
20. 03263/64 पटना-गया-पटना मेमू,
21. 05230/29 सहरसा-बड़हरा कोठी-सहरसा,
22. 05238/37 बड़हरा कोठी-बनमंखी-बड़हरा कोठी,
23. 05209/10 रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।
Source :Darbhanga City