दरभंगा-झंझारपुर रेलखंड पर ट्रेनों का सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बताते चलें कि रेलवे ने नये साल के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक जोड़ी ट्रेन के परिचालन को मंजूरी दे दी है। मालूम हो कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को प्राइवेट वाहनों से यात्रा के लिए अधिक पैसे चुकाने पड़ते हैं, ट्रेन चलने से उनकी मुश्किल आसान होगी।
इन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव
नयें साल पर 1 जनवरी से ये ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी। रेलवे ने इसके लिए एक जोड़ी डेमू ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।05580झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर ट्रेन 06.45 में झंझारपुर से खुलेगी। जो लोहना रोड, मंडन मिश्र हॉल्ट, मनीगाछी, सकरी, शहीद सूरजनारायण सिंह हॉल्ट, तारसराय, बिजुली, काकरघट्टी से होते हुए 08.20 में दरभंगा पहुंचेगी। वहीं 05579दरभंगा-झंझारपुर प्रतिदिन शाम 7 बजे दरभंगा से खुलेगी।
Source: Darbhanga City