प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर बोर्ड नहीं लगा है। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित यात्रियों को अपनी कोच खोजने में परेशानी होती है।
मधुबनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन में से किसी पर भी कोच इंडिकेटर बोर्ड नहीं है। रेल यात्री डा. भोगेन्द्र ठाकुर, उमेश कुमार, असलम, सतीश सहित कई यात्रियों ने बताया कि प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर बोर्ड नहीं रहने से काफी परेशानी होती है। खासकर गंगासागर एक्सप्रेस, पुरी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, जानकी एक्सप्रेस , शहीद व सरयू यमुना एक्सप्रेस में कोच खोजने में काफी परेशानी होती है। कई बार ट्रेनें खुल जाती है। यात्रियों को अपनी कोच की जगह दूसरी कोच में चढ़ना पड़ता है। जिससे बोगी में दूसरे आरक्षित यात्रियों के साथ तू-तू -मैं-मैं होती रहती है। कई बार रेल यात्रियों ने डीआरएम से तीनों प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर बोर्ड लगाने का आग्रह किया। लेकिन अभी तक कोच इंडिकेटर बोर्ड नहीं लगाया गया है
Source : Hindustan