दरभंगा एयरपोर्ट रोज नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, हाल में ही यह उड़ान का सबसे सफल एयरपोर्ट रहा था। अब इसने सबसे ज़्यादा पैसेंजर हैंडल करने का अपना ही रिकार्ड तोड़ डाला। दरभंगा एयरपोर्ट के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से यह सूचना साझा किया गया। ट्वीट में साझा की गयी जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट ने एक हज़ार एक सौ ग्यारह पैसेंजर हैंडल किया।

दरभंगा एयरपोर्ट पर कम संसाधनों के बीच मिल रहे सफलता के बाद 31 एकड़ ज़मीन की माँग तेज है चली हैं। मालूम हो की इतनी संख्या में पैसेंजर के आने के कारण एयरफ़ोर्स के ज़मीन पर बना अस्थायी टर्मिनल यात्रियों को हैंडल करने के लिए छोटा पर गया है। वही पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण कई मीटर तक यात्रियों को पैदल चल कर टर्मिनल तक पहुँचना पड़ता हैं। सरकार के सुस्त रवैये के कारण 31 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण कर अब तक एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया को नहीं सौंपा गया हैं।