Sunday, May 5, 2024
Homeख़बरेंस्वतंत्रता सेनानी के परिचालन पर लगी रोक

स्वतंत्रता सेनानी के परिचालन पर लगी रोक

ट्रेनों के परिचालन पर कुहासा का असर दिखने लगा है। कुहासा के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी से बचने के लिए रेलवे प्रशासन ने वैशाली सुपर फास्ट समेत 22 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है ताकि विलंब होने की स्थिति में यात्रियों को परेशानी नहीं हो। अगामी 22 दिसंबर से 26 जनवरी तक सहरसा-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस का परिचालन मंगलवार व बुधवार को नहीं होगा। इसी तरह दिल्ली से सहरसा जाने वाली 02554 वैशाली सुपरफास्ट 23 व 30 दिसंबर के अलावा 13, 20 व 27 जनवरी को नहीं चलेगी।
रेलवे बोर्ड के निर्देश के तहत चलेंगी ट्रेनें

 रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार नए शेड्यूल के अनुसार ट्रेनों का परिचालन होगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। अगर बोर्ड का आदेश ट्रेन चलाने की होगी तो ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। -सरस्वती चंद्र, मीडिया प्रभारी
ट्रेन कम चलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी
कोविड के कारण अभी भी कई ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है। सिर्फ रिजर्व यात्रियों को यात्रा का आदेश दिए जाने के कारण लोगों को दिल्ली जाने के लिए एक-एक महीने का वेटिंग टिकट मिल रहा है। तत्काल टिकट के लिए लोगों को कई-कई दिनों तक रतजगा करना पड़ रहा है। एेसी स्थिति में वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी व सप्तक्रांति जैसे ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों की परेशानी बढेगी।
स्वतंत्रता सेनानी जनवरी में चार दिन नहीं चलेगी
मीडिया प्रभारी सह सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि जयनगर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जयनगर से 17, 24 व 31 दिसंबर के अलावा 7, 14, 21 व 28 जनवरी को नहीं चेलगी। जबकि 18 व 25 दिसंबर के अलावा 8, 15, 22 व 29 जनवरी नहीं लौटेगी। मंडल के रक्साैल आनंद विहार के बीच चलने वाली 05273 सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से 17, 24 व 31 दिसंबर के अलावा 7,14, 21 व 28 जनवरी को नहीं चलेगी। इस कारण आनंद विहार से यह ट्रेन 18 व 25 दिसंबर के अलावा 1,8,15, 22 व 29 जनवरी को नहीं चलेगी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर से चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से अगामी 16, 23 और 30 दिसंबर के अलावा 6,13, 20 व 27 जनवरी को नहीं चलेगी। जबकि 17, 24 व 31 दिसंबर के अलावा 7, 14, 21 व 28 जनवरी को नहीं चलेगी। इसके अलावा भी विभिन्न ट्रेनों को 26 जनवरी तक विभिन्न तिथियों में कुहासे के कारण रद्द किया गया है।

Most Popular

Recent Comments